Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शॉपिंग ऐप के एजेंट बनकर साइबर ठगी करने वाले धरे, नगदी बरामद

हाथरस (HathrasNow) शॉपिंग ऐप का एजेंट बनकर साइबर ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने साइबर ठगी की घटना का खुलासा कर दिया है।(HathrasNow) पुलिस ने आरोपियों से 49500 रुपए की नगदी भी बरामद की है।


रजत पुत्र सुभाष चंद्र निवासी चांदपुर थाना चन्दपा ने तहरीर में कहा था कि उसने शॉपिंग ऐप(Shopping App) से शॉपिंग की थी। सामान की डिलीवरी कैंसिल कराने के लिए उसने ऑनलाइन सर्च इंजन(search engine) पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर डायल किया। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को शॉपिंग ऐप का कस्टमर केयर(costumer care) एजेंट बताया। आरोपी ने पीड़ित को अपनी बातों में उलझा लिया। आरोपी ने यूपीआई के माध्यम से पीड़ित से 71342 रूपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मनीष पुत्र व्यास पाण्डेय निवासी पाण्डेय टोला मौहम्मदपुर थाना मौहम्मदपुर जनपद गोपालगंज, बिहार हाल निवासी गोपालनगर थाना नजफरगढ दिल्ली व हिमांशु पुत्र बबलू निवासी टैगोर गार्डन थाना राजौरी गार्डन दिल्ली बताए। 

Post a Comment

0 Comments