- डीएम ने किया संविलयन विद्यालय सादाबाद द्वितीय का निरीक्षण, विद्यालय की व्यवस्था से दिखे संतुष्ट
हाथरस। डीएम ने शनिवार को संविलयन विद्यालय सादाबाद द्वितीय निरीक्षण किया।(HathrasNow) इस दौरान उन्होंने बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्था से वह संतुष्ट नजर आए।
डीएम राहुल पांडेय(IASRahulpandey) शनिवार को प्रधानाचार्य को ब्लॉक सादाबाद के संविलियन विद्यालय (बीआरसी) पहुंचे। यहां उन्होंने बीएसए स्वाति भारती (BSASwatiBharti) व बीईओ पूनम चौधरी को शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम (DM) ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि सभी छात्र-छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय यूनिफॉर्म (uniform) में आएं। कहा कि बचपन में विकसित होने वाली आदतें व्यवहार में झलकती हैं।(HathrasNow) शुरुआती अवस्था में छात्रों की आदतों में सुधार नहीं किया गया, तो भविष्य में वे सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में भी लापरवाह बने रह सकते हैं। बच्चों के जीवन पर माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों का प्रभाव गहरा होता है। इसलिए शिक्षक केवल शिक्षण कार्य तक सीमित न रहें, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें मार्गदर्शन और प्रेरणा भी दें। छात्रों के चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी सबसे पहले उनके शिक्षकों की होती है। इसलिए हर शिक्षक को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षकों को शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जाने के निर्देश भी दिए (HathrasNow)। जिलाधिकारी ने विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह से विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापकों व पंजीकृत छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी की। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि सहायक अध्यापक प्रज्ञा रंजन गौतम व शालिनी उपाध्याय सीसीएल पर हैं। सहायक अध्यापक देवेन्द्र सिंह आकस्मिक अवकाश पर हैं। संविलियन विद्यालय में कुल 604 छात्र- छात्राऐं पंजीकृत हैं।
0 Comments